आजमगढ़: लापरवाही बरतने पर 23 अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति
By -Youth India Times
Thursday, May 20, 2021
0
आजमगढ़ 20 मई। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि कोविड 19 के अन्तर्गत सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारियों पर कारवाई की संस्तुति की गई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 14 मई से यह ड्यूटी प्रारम्भ हुई जिसके उपरांत यह पाया गया कि कुल 300 में से 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट ऐसे हैं जो बिना किसी उचित कारण के ड्यूटी कटवाने का अनुरोध कर के ड्यूटी से प्रारम्भ से ही अनुपस्थित हैं जबकि इस स्तर से उनके प्रार्थना का परीक्षण चल रहा था। इसमे मुख्यतः लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, पशुचिकित्सा व पशुधन प्रसार अधिकारी,अपर जिला सहकारी अधिकारी, प्राविधिक सहायक आदि श्रेणी के अधिकारी हैं जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी द्वारा उनके विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक निर्माण विभाग के एक अधिशासी अभियंता को कार्य मे रुचि न लेने व सूचना समय पर न देने एवम जूम बैठक से अनुपस्थित रहने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। उन्होंने समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को यह भी अवगत कराया है कि पूर्ण मेहनत से कोविड 19 के कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित करें क्योंकि यह वर्तमान में शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता कार्य है।