जहरीली शराब से हुई मौत मामले एसपी ने की बड़ी कार्रवाई आजमगढ़। जहरीली शराब से हुई मौत की घटना के मुकदमे में वांछित चल रहे आठ आरोपितों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी के साथ ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी गठित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बता दें कि पवई व दीदारगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई। इस घटना को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करा दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर पवई क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कुटीर उद्योग का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि सामान बरामद किए थे। जबकि मुख्य आरोपित के साथ ही निलंबित किए गए सिपाही के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सोमवार को जिले में आए वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने समीक्षा बैठके बाद जहां आठ मौत होने की बात स्वीकार की, वहीं उन्होंने अन्य आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। एडीजी के समीक्षा बैठक के दूसरे दिन एसपी ने जहरीली शराब कांड में वांछित चल रहे आठ आरोपितों के उपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिन आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें किशन यादव पुत्र इंद्रजीत यादव, रवि यादव पुत्र रामधारी यादव, रणजीत उर्फ रंजीत यादव पुत्र केदार यादव ग्राम अताईपुर थाना फूलपुर, हिरदेश कुमार यादव पुत्र सूर्यबली यादव ग्राम टप्टापुर पकड़ी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, राहुल कुमार यादव पुत्र प्रमोद यादव ग्राम सरावां थाना दीदारगंज, श्यामलाल यादव पुत्र अज्ञात ग्राम संग्रामपुर थाना दीदारगंज, संजय सोनी पुत्र सालिक राम ग्राम छाछू थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर, बृजेश अग्रहरी उर्फ कल्लू पुत्र रामधनी ग्राम नवानगर पैकौली थाना जलालप ुर जनपद अंबेडकर नगर के निवासी हैं।