उप्र: 25 व 26 मई को शपथ लेंगे ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य
By -Youth India Times
Saturday, May 22, 2021
0
कार्यक्रम जारी, पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव का परिणाम आने के करीब 20 दिन बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख आखिर तय हो गई। उप्र में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे व पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 24 मई को 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे।