आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हथनौरा गांव के पास माल सप्लाई कर आ रही वैन से बाइक सवार दो बदमाशो ने तमंचे से आतंकित कर व्यवसायी से 25 हजार लूट लिया। व्यवसायी ने तत्काल डायल 112 नम्बर डायल कर लूट के बारे में सूचना दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ईश्वर आंनद पुत्र ईश्वरदेव मौर्य निवासी अम्बारी थाना फूलपुर की अम्बारी रेलवे फाटक पर कृष्णा स्टोर्स की टॉफी, बिस्कुट, नमकीन आदि की थोक की दुकान है। पीड़ित के अनुसार मारुति वैन से दुकानदार ईश्वर आनन्द एवं ड्राइबर हरिकेश सप्लाई देकर आ रहे थे । हथनौरा के पास दोनों लोग मारुति वैन से उतकर लघु शंका करने लगे। उसी बीच एक बाइक पर दो बदमाशों ने तमंचा से भयभीत कर मारुति वैन में रखे 24 हजार रुपये , ड्राइबर और दुकान मालिक की मोबाइल एवं मारुति वैन की चाभी लेकर फरार हो गए । लूट की सूचना मिलते ही पुलिस छान बीन में जुट गई। इस बावत पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दे दिया है ।