आजमगढ़: 27 मई को आहूत की जायेंगी ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक-डीएम
By -Youth India Times
Saturday, May 22, 2021
0
कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुए प्रथम बैठक में होगा ग्राम पंचायत की 6 समितियों का गठन आजमगढ़ 22 मई। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात प्रदेश में संघटित समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यकाल में समानता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में संघटित समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आहूत की जाए। उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली के नियम-31 तथा 32 में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा शपथ ग्रहण के बाद ग्राम पंचायत की 27 मई को बैठक हेतु समय व स्थान (यथासंभव पंचायत भवन/सामुदायिक भवन) उल्लिखित करके प्रथम बैठक की नोटिस जारी करते हुए समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों को लिखित रूप से नोटिस तामिल करा दी जाए तथा नोटिस की एक प्रति पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थान पर भी चस्पा कर दी जाएगी। इस बैठक में से कोविड -19 के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों व कारगर तरीके से इसके समाधान के विषय पर चर्चा की जायेगी। चर्चा में आए मुख्य बिन्दु व सुझाव को संकलित कर पंचायतीराज निदेशालय के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया जाय। प्रथम बैठक एजेण्डा में ग्राम पंचायत की 6 समितियों के गठन की कार्यवाही का बिन्दु भी रखा जाएगा और यथासम्भव प्रथम बैठक में ही समितियां गठित करा दी जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में कविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।