आजमगढ़: मारपीट के मामलों में 3 दर्जन से अधिक गये जेल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मंजू शर्मा
आजमगढ़/गंभीरपुर। गम्भीर पुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में मारपीट में लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने 151 में शनिवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दो पट्टी में दो वर्गों में मक्के की फसल में गाय चली जाने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें पुलिस ने एक पक्ष से राजेश यादव 45 वर्ष पुत्र राम नरायन, जितेंद्र यादव22 वर्ष पुत्र रजई ,सुजीत यादव 23 वर्ष पुत्र रमेश , तथा दूसरे पक्ष से द्रोपति 40 वर्ष पत्नी देवनारायण, शशिकला 30 वर्ष पत्नी चंद्रमोहन, सिराजी 40 वर्ष पत्नी राम अवध, रीना 45 वर्ष पत्नी चंद्र भास्कर, शीला 40 वर्ष पत्नी चंद्रेश, रीमा 40 पत्नी शिवशंकर, ज्ञानमती 41 वर्ष पत्नी रामप्रताप, बुधनी 45 वर्ष पत्नी राजाराम, संतोष 22 वर्ष पुत्र राम पलट, शिव शंकर 45 वर्ष पत्नी कोदई प्रदीप 30 वर्ष पुत्र देवनारायण, अरविंद 22 पुत्र शिव शंकर, सागर 29 पुत्र लाल साहब, लालचंद 60 पत्र बुधई, मुकेश 18 पुत्र राम प्रताप, देवनारायण 55 पुत्र इंद्रजीत, मिठाई 26 पुत्र राम पलट, चन्देश 45 पुत्र जय राम, कालीचरण 20 चंद्रभास्कर, चन्द्रभास्कर 45 छोटू, चंद्रभूषण 24 पुत्र राम प्रताप, चंद्र मौर्य 32 पुत्र छोटू तथा ग्राम रसूलपुर बाज बहादुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें विनय 22 पुत्र चुन्नीलाल प्रदीप 27 पुत्र चुन्नीलाल विवेक 24 पुत्र चुन्नीलाल विनोद 45 पुत्र वधू राम तथा दूसरे पक्ष से गणेश पाताली पुत्र नागु रमेश 42 पुत्र नत्थू शिवकुमार 40 पुत्र रघु बद्री 57 पुत्र संपत घायल हो गए पुलिस ने सभी लोगों को जेल भेज दिया वहीं ग्राम बेलवार में जमीनी विवाद को लेकर विद्या 55 ,नीलम 24 चंद्रशेखर व रोहित पुत्र गोमती व उनके साले निखिल व सुरेंद्र के बीच में मारपीट हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)