ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनायी संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्यतिथि
By -Youth India Times
Thursday, May 27, 2021
0
बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्यतिथि गुरुवार को रसड़ा तहसील इकाई की ओर से एसोसिएशन के प्यारेलाल चौराहा रसड़ा स्थित कार्यालय पर सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां उपस्थित सदस्यों ने उनके सुझाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद, महामंत्री आलोक पांडेय, संरक्षक शकील अहमद अंसारी, शिवानंद जायसवाल बागले, संजय शर्मा, रमाकांत सिंह, गोपालजी गुप्ता, हरेंद्र वर्मा, विनोद शर्मा, अखिलेश सैनी, सीताराम शर्मा, कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित थे।