आजमगढ़ : साइबर सेल ने सेना के जवान के ₹40000 कराए वापस
By -Youth India Times
Sunday, May 30, 2021
0
पेटीएम के द्वारा साइबर अपराधियों ने सेना के जवान के खाते से कर दिए थे ट्रांसफर
आज़मगढ़। सेना का जवान मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी मोनू शर्मा ने साइबर सेल को फोन करके एक शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 मई को उसके खाते से पेटीएम द्वारा ₹40000 ट्रांसफर कर दिए गए। वर्तमान में वह पंजाब में आर्मी में तैनात है। साइबर सेल आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्यवाही करते हुए फर्जी तरीके से निकाले गए मोनू शर्मा के खाते में ₹40000 रुपये साइबर अपराधी के paytm खाते से वापस कराया।