उभांव पुलिस ने वध के लिए पिकअप में ले जाई जा रही 7 गोवंशियों के साथ 2 गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। उभांव पुलिस ने मंगलवार को एक पिकप पर वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे 7 गोवंशियों सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 56/21 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा को मुखबिर द्वारा उभांव क्षेत्र के हाहा नाला तिराहा की तरफ से गो तस्करों द्वारा वध के लिए गोवंशियों को ले जाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसएचओ द्वारा गठित टीम के उ0नि0 दिनेश शर्मा व रणविजय सिंह मय हमराही द्वारा मंगलवार की सुबह हाहानाला तिराहा के पास पहुंच कर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान पुलिस को एक पिकअप नं0 UP-60 T-5784 आता नजर आया। पुलिस द्वारा जब वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वे वाहन लेकर भागने का प्रयास किए परन्तु पहले से ही चौकन्नी पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेरते हुए उसे अपने घेरे में ले लिया। पुलिस के अनुसार पिकअप की जांच करने पर उश पर लदे 7 गोवंशीय पशु बरामद हुए। वाहन के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान साकिर पुत्र मकबूल निवासी कुण्डैल नियामतअली थाना उभांव व तौफीक पुत्र नेसार अहमद निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को सम्बंधित धारा में चालान कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)