आजमगढ़: कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर वसूला 8000 जुर्माना

Youth India Times
By -
1 minute read
0

सम्पूर्ण सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस से बहुत तेजी से फैल रही महामारी की रोकथाम व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु  चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे, टीएसआई कौशल कुमार पाठक व कोतवाली थाने की पुलिस बल सहित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पदमाकर वर्मा उर्फ गुट्टूर सेठ, व्यापारी उज्ज्वल वर्मा आदि लोगो के साथ पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद तिराहे लगभग सम्पूर्ण सिटी क्षेत्र में भ्रमणशील होकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई। साथ ही रोडवेज तिराहे व सिविल लाइन क्षेत्र में चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा व चौकी प्रभारी अलवल संजय तिवारी के द्वारा भी सघन चेकिंग की गई और बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने पर कुल करीब 8000 रुपये जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025