आजमगढ़: कोयलसा के जलालपुर प्रथम में पुनर्मतदान 9 मई को

Youth India Times
By -
0

5 प्रत्याशियों के सापेक्ष 4 चुनाव चिन्ह के मतपत्र प्राप्त होने के कारण मतगणना परिणाम नहीं किया गया घोषित 
आजमगढ़ 07 मई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जनपद में दिनांक 2 मई को सम्पन्न हुए मतगणना में जनपद के विकास खण्ड कोयलसा के सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड सं0 53 जलालपुर प्रथम के मतदान स्थल संख्या 138 प्रा0पा0 भटौली पश्चिम भाग पर मतगणना के दौरान 5 प्रत्याशियों के सापेक्ष 4 चुनाव चिन्ह के मतपत्र प्राप्त होने के कारण मतगणना परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिस पर दिनांक 9 मई को पुनर्मतदान (प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक) तथा मतगणना दिनांक 11 मई 2021 (प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
उक्त पुनर्मतदान में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु विकासखंड कोयलसा, 53 जलालपुर प्रथम, 47 प्राथमिक पाठशाला भटौली के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह 9554417930, को जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार बुढ़नपुर, शक्ति प्रताप सिंह 9554417938, को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नियुक्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे आंवटित विकास खण्ड के निर्धारित मतदान केन्द्र/मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)