आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी की शनिवार को जौनपुर पुलिस की मदद से सकुशल बरामदगी करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार किया है।
फूलपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 23 अप्रैल को जौनपुर जनपद के रहने वाले एक युवक ने उसकी किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने इस संबंध में जौनपुर पुलिस से मदद मांगी। जौनपुर पुलिस ने शनिवार को बताए गए स्थान पर दबिश देकर अगवा किशोरी की बरामदगी के साथ ही उसके अपहरण के मामले में नामजद किए गए युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इस बाबत सूचना फूलपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। फूलपुर कोतवाली पुलिस शनिवार को जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में रहे दोनों को लेकर थाने लौटी। अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रियांशु उर्फ रिशु जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत ताखा पश्चिम गांव का निवासी बताया गया है।