कल जनपद में उतरेगा सीएम योगी का उड़नखटोला

Youth India Times
By -
0


प्रोटोकाल आने के बाद तेज हुई अधिकारियों की धड़कने, तैयारियों में जुटे

तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां परखेंगे सीएम, कर सकते हैं किसी गांव का निरीक्षण

आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ आएंगे। जिला प्रशासन द्वारा शासन से आये सीएम के पोटोकाल के बाद अधिकारियों की धड़कने तेज हो गयीं। सीएम के आने की पुख्ता सूचना के बाद तेजी से तैयारियां की जा रही है। कोरोना को लेकर जनपद में की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को सीएम जनपद में आयेंगे। जिसके कारण जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा जिन जिलों का दौरा किया गया है वहां पर किन-किन जगहों का निरीक्षण किया गया है। इसके आधार पर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। नगर राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम को सजाया संवारा जा रहा है। पुलिस लाइन से यहां पहुंचने वाले रास्ते के गड्ढ़ों को भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री आजमगढ़ में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के साथ ही मेडिकल कालेज और किसी गांव में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)