आजमगढ़: वर्ग विशेष को गुमराह करने की कोशिश पर एक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, May 20, 2021
0
फेसबुक पोस्ट के जरिए घरों एवं गाड़ी पर फलस्तीनी झण्डा लगाने की किया था अपील आजमगढ़। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर घरों एवं गाड़ी पर फलस्तीनी झण्डा लगाने के आरोप में सरायमीर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यासिर अख्तर पुत्र रायलऐन निवासी उत्तरी चुड़िहार कस्बा व थाना सरायमीर द्वारा अपनी फेसबुक आइडी आजमगढ़ एक्सप्रेस पर फलस्तीन का झण्डा फहराते प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को जुमा के बाद घर पर और गाड़ी पर फलस्तीनी झण्डा लहराने की अपील करते हुए पोस्ट किया गया था। जिस पर काफी लोगों द्वारा कमेंट और रिकमेंट भी किया गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सर्विलांस की मदद से उक्त अभियुक्त यासिर अख्तर को वर्ग विशेष को गुमराह करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।