21 गांवों की लगभग 65 मतपेटियां आईं आग की चपेट में, मतपत्र जले आजमगढ़। मतगणना के बाद जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज हरैया में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियों में बुधवार की रात आग लगने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। यहां हरैया ब्लाक के 85 गांवों की मतपेटियों को मतगणना के बाद रखा गया था। उसमें से 21 गांवों की लगभग 65 मतपेटियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे का कारण विद्युत शार्ट सर्किट माना जा रहा है। सुबह इसके रखरखाव में लगे कर्मचारियों को जानकारी हुई, तो सूचना सहायक निर्वाचन अधिकारी को दी गई। आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गई। मतपेटियों के जलने की सूचना मिलते ही सहायक निर्वाचन अधिकारी आमिर मलिक हरैया इंटर कॉलेज पहुंचे। मलिक ने बताया कि मतपेटियां सुरक्षित रखी गई थीं। रात में शॉर्ट सर्किट से 21 गांव की मतपेटियां और उसमें रखे काफी मतपत्र जल गए। इसकी प्राथमिक सूचना जीयनपुर कोतवाली में दे दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सगड़ी सहित अन्य अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गय है। हादसे के बाद मतपेटियों को हरैया इंटर कॉलेज से हटाकर ब्लॉक मुख्यालय पर सुरक्षित रखा गया है। जिन गांवों की मतपेटियां जली हैं उसमें, शहनूपुर, उसरी, पूराबाल नारायण, जमुआ सागर, हरैया, बनकटा, गढ़वल, रौनापार, करमैनी, सोनौ, मानिकपुर, अभवन पट्टी, इसरापार, रामगढ़, बछौरखुर्द, शनिचरा, करमैंनी, सरगहा सागर, बरमौली ध्यान इटली, तुरकौली शामिल है।