रिपोर्ट: संदीप उपाध्याय आजमगढ़। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के छोटे भाई शिव कुमार चौहान के असामयिक निधन से जिले में शोक की लहर है। स्वर्गीय श्री चौहान इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली उनके पैतृक निवास आहोपट्टी पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। 70 वर्षीय शिव कुमार चौहान अपने बड़े भाई राज्यपाल फागू चौहान के साथ राजनीत में सक्रिय भूमिका निभाया करते थे। हालांकि स्वर्गीय श्री कुमार राजनीत में कम व्यवसाय में ज्यादा समय देते थे। अपने मृदुल स्वभाव से वह सभी राजनीतिक दल के नेताओं व जनपद के प्रमुख व्यवसायियों के चहेते थे वे आपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।