एसडीएम सदर देखेंगे नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार आजमगढ़, 27 मई। तमाम शिकायतों एवं दुर्व्यवस्था के चलते शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अधिशाषी अधिकारी शुभनाथ प्रसाद को उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार तुरंत प्रभाव से उप जिलाधिकारी सदर बागीश कुमार को सौंप दिया है।