आजमगढ़: काली फंगस या म्यूकर माइकोसिस जानलेवा, इससे बचें-सीएमओ
By -
Saturday, May 15, 20212 minute read
0
आजमगढ़ 15 मई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस एक काली फंगस है, जोकि चेहरे नाक, साइनस, आँख और दिमाग में फैलकर उसको नष्ट कर देती है। इससे आँख सहित चेहरे का बड़ा भाग नष्ट हो जाता है और जान जाने का भी खतरा रहता है। उन्होने बताया कि यह रोग उन्हें हो सकता है, जिनको कोविड के दौरान स्टेरॉयड दवा दी गयी हो जैसे-डेक्सामिथाजोन, मिथाइल प्रेड्निसोलोन इत्यादि, कोविड मरीज को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा हो या आईसीयू में रखना पड़ा हो, डायबिटीज का अच्छा नियंत्रण ना हो तथा कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए दवा चल रही हो।
Tags: