आजमगढ़: अपहरण के आरोप में पकड़ा गया प्रयागराज निवासी युवक
By -Youth India Times
Monday, May 10, 2021
0
मेंहनगर क्षेत्र से किशोरी के अपहरण का मामला -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार को 13 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपित प्रयागराज जनपद निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि बीते 5 मई को दिन में 11 बजे प्रयागराज जनपद का रहने वाला युवक मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी 13 वर्षीय पुत्री को घर से बाहर बुलाया और फिर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी प्रयास के बाद जब अगवा की गई किशोरी का पता नहीं चला तो इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस को रविवार की सुबह जरिए मुखबीर सूचना मिली की आरोपी युवक अगवा की गई किशोरी के गांव के आसपास देखा गया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे क्षेत्र के अहियाई बाजार में स्थित तिलसड़ा मोड़ के समीप मौजूद उक्त युवक को दबोच लिया। अब इस मामले में पुलिस अगवा किशोरी की सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। पकड़ा गया आरोपी दीपक कुमार पुत्र कमला शंकर प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत सियाडीह गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करके पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।