आजमगढ़: सठियांव-जीयनपुर मुख्य मार्ग पर चलना दूभर
By -
Monday, May 31, 2021
0
मुबारकपुर/आजमगढ़। सठियांव से वाया जीयनपुर मुख्य मार्ग बारिश होते ही गढ्ढे में तब्दील हो जाता है। बारिश के चलते कीचड़युक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया है। वाहन तथा मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी राहगीरों मुश्किल हो गया। बता दें कि इस मार्ग पर जिले हर बड़े अधिकारियों का आना जाना रहता है। जब भी कोई अधिकारी मुबारकपुर थाना पर जाता है तो वह इस मार्ग से गुजरकर ही जाता है फिर भी इस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र तथा बसपा विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली की विधानसभा होने के बावजूद भी यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बसपा विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने विधानसभा सत्र के दौरान आवाज भी उठाई थी जिस पर उन्हें आश्वासन भी मिला था कि जल्द ही इस मार्ग को ठीक कर दिया जाएगा।
Tags: