आजमगढ़ : फूलपुर नगर पंचायत में चला सैनिटाइज अभियान

Youth India Times
By -
0

ईओ की देखरेख में कस्बे की गलियां भी की गई संक्रमण मुक्त
रिपोर्ट- रविप्रकाश सिंह 
आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को सफाई अभियान के साथ ही समस्त वार्डों में सेनीटाइज अभियान चलाया गया। इस दौरान कस्बे में सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजार एवं गलियों को भी संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनीटाइज किया गया। इस संबंध में फूलपुर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी डा. संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर शासन के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार, रविवार तथा सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस अभियान के तहत स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विशेष व्यवस्था की निगरानी के लिए 6 सदस्य टीम गठित की गई है। साथ ही नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को टारगेट दिया गया है तथा इसमें फेल होने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अधिशासी अधिकारी ने इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता एवं कोविड-19 की गाईडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)