लाकडाऊन का अनुपालन कराने के लिए सीयर पुलिस चौकी प्रभारी ने संभाला मोर्चा

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। बिल्थरारोड तहसील में लाकडाऊन को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। यद्यपि त्यौहार व लगन के मद्देनजर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक लोगों की चहल-पहल तेज नजर आ रही है परन्तु 12 बजने के साथ ही बाजार में वीरान हो जा रहे हैं।
नगर में लाकडाऊन का अनुपालन कराने के लिये कभी उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव तो कभी तहसीलदार जितेंद्र सिंह मोर्चा संभालते नजर आते हैं। इस दौरान उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा का भी वाहन लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फर्राटे भरता नजर आता रहता है। मंगलवार की शाम सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह मय हमराही लाकडाऊन की नियमों के अनुपालन हेतु नगर की सड़कों व गलियों में विचरण करते नजर आए। पुलिस को सड़कों पर देख इधर-उधर तफरी करने वाले अपने घर की पनाह लेने में ही अपनी भलाई समझते हुए वापस लौट गए। वैसे सीयर चौकी प्रभारी श्री सिंह की छवि एक कड़क दरोगा के रूप में कम जबकि एक सहयोगी के रूप में अधिक है। उनके द्वारा कोरोना काल में भी असहाय लोगों की मदद जारी है। अपने इस व्यवहार के चलते वे नगर के लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)