आजमगढ़: मतगणना में धांधली को लेकर पुलिस व पब्लिक आमने-सामने
By -Youth India Times
Tuesday, May 04, 20212 minute read
0
मौके पर जमकर पथराव व हवाई फायरिंग, कई पुलिस हिरासत में -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत धरवारा जिला पंचायत सीट पर हुए चुनाव में धांधली को लेकर मंगलवार की शाम पराजित प्रत्याशी के पक्ष में ग्रामीणों ने क्षेत्र के गोधौरा गांव के पास सड़क जाम कर दिया। इसकी जानकारी पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव शुरू हो गया। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। देर शाम तक उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी रही। धरवारा जिला पंचायत सीट पर हुए चुनाव के बाद मतगणना में महिला प्रत्याशी रंजना चैहान को विजयी घोषित किया गया। दूसरे नंबर पर ही जमुंती देवी के समर्थकों ने मतगणना में धांधली कर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने का आरोप लगाया। मंगलवार की शाम पराजित प्रत्याशी जमुंती देवी के समर्थकों ने क्षेत्र के गोधौरा गांव के पास गाजीपुर- आजमगढ़ मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना पाकर जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़ गए। इसी दौरान मौके पर पथराव शुरू हो गया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। बताते हैं कि इस दौरान कई चक्र हवा में गोलियां भी दागी गईं। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। भीड़ के उग्र तेवर को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स के साथ पीएएसी भी मौके पर बुला ली गई साथ ही अधिकारियों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने गोधौरा गांव की दलित बस्ती को घेर लिया। घरों में घुस कर उपद्रव करने वालों की तलाश की जाने लगी। बता दें कि उग्र भीड़ ने मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया था। इस सूचना के बाद कई थानों की फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही मौके पर खड़े पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों से बचाव के लिए लाठी चार्ज किया, साथ ही आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही हवा में गोलियां भी दागी। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी। बताते हैं कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं लेकिन उनके नाम स्पष्ट नहीं हो सके हैं। वहीं कुछ लोगों के हिरासत में लिए जाने की भी खबर प्रकाश में आई है।