आजमगढ़: गमछा के सहारे लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
By -Youth India Times
Thursday, May 27, 2021
0
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाने से एक किमी उत्तर पकड़ी गांव में युवक का शव पंखे से गमछा के सहारे लटकता मिला। घटना का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पकड़ी गांव निवासी मुकेश (27) पुत्र हरजू राम बरसों पहले माता-पिता और बड़े भाई की मौत के कारण बचपन से अकेले रहते थे। कई वर्षों तक वह अपने चाचा तूफानी राम के साथ ग्राम रंगोली थाना जैतपुर जिला अंबेडकरनगर में रहते थे। इनकी दो बहन सुमित्रा और सावित्री अपने मायके रहती थीं। इनका किसी से कोई बाद-विवाद नहीं था। वर्तमान में मुकेश बीटीसी की पढ़ाई कर रहा थे। रोजगार के लिए मजदूरी भी करते थे। घर में दो कमरा है जिसके आगे दो दुकान हैं। एक दुकान को भाड़े पर दे रखा है। रात में मुकेश कमरे में जाकर सोए और सामने से शटर गिरा दिया। सुबह लगभग सात बजे जब कोई बुलाने गया तो पता चला कि शटर और दरवाजा खुला था। अंदर देखने से पता चला कि उनका शव कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा है। मुंह और नाक से खून आ रहा था। सूचना पर उनके जीजा ध्रुव कुमार पुत्र झिनकाई ग्राम इटौरी खालिसपुर थाना अतरौलिया और चाचा-चाची सभी लोग पहुंच गए। मृतक के बहनोई ध्रुव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन रिश्तेदार व गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश कुमार बहुत सीधा-साधा थे। शादी नहीं हुई थी और अकेले ही घर में रहते थे। हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि किसी कारणों से मारपीट कर फांसी से लटका दिया गया है,जिसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि कोई भी व्यक्ति फांसी जूता पहन कर नहीं लगाएगा। इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया की बंद कमरे में उसने किस कारण से फांसी लगाई है, की जांच की जा रही है।