आजमगढ़ : नर्तकियों संग नेताजी को ठुमके लगाते देख भागा कोरोना
By -Youth India Times
Thursday, May 27, 2021
0
Report- Ved Prakash Singh 'Lalla'
कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते दिखे सत्ताधारी नेताजी आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल में जहां एक तरफ बीमारी की चेन तोड़ने के लिए सरकार कोरोना कर्फ्यू, लाकडाउन जैसी तमाम कवायद में जुटी है। वहीं सत्ताधारी दल के एक नेता जी को नर्तकियों संग ठुमके लगाते देख लगा कि वहां खद्दरधारी नेताजी को देख कोरोना वायरस भाग खड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर नेताजी का ठुमका इन दिनों जोरों पर वायरल हो रहा है। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सगड़ी तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते सत्ताधारी दल के फौजदार यादव भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मनोरंजन हेतु डीजे की धुन पर डांस करने के लिए नर्तकियों को भी बुलाया गया था। इस दौरान डांस शुरू होते ही नर्तकियों की अदा देख नेताजी उन पर फिदा हो गए और पिजड़े में बंद नर्तकियों तक पहुंचने के लिए उन्होंने तमाम कोशिशें की। हालांकि पिंजरे में बंद होकर नृत्य के माध्यम से लोगों को लुभा रही नर्तकी के नजदीक नेताजी नहीं पहुंच सके। इस बात का मलाल उनके चेहरे को देख साफ हो जाता है। इस दौरान कार्यक्रम में कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग तमाम तरह के सवाल कर रहे हैं कि जब जिम्मेदार लोग ही इस तरह का कृत्य करेंगे तो आम जनता से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं। वहीं प्रशासन की भी कार्यशैली पर लोग उंगलियां उठा रहे हैं।