सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत तुर्तीपार में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान जारी
By -Youth India Times
Sunday, May 09, 2021
0
रिपोर्ट - अशोक जायसवाल
बलिया। सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत तुर्तीपार में रविवार को 03 बजे तक ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 54.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सेक्टर मजिस्ट्रेट/तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की देख-रेख में मतदान शांति पूर्ण तरीके से जारी था। उक्त ग्राम पंचायत में कुल 4400 मत हैं।जिनमे तीन बजे तक 2490 मत पोल हो चुके थे। इस दौरान एसडीएम सर्वेश यादव संग तहसीलदार ने बूथों का जायजा लिया। डीएम अदिति सिंह द्वारा तहसीलदार बिल्थरारोड जितेन्द्र कुमार सिंह को इस चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामसभा तुर्तीपार के ग्राम प्रधान का चुनाव के एक दिन पूर्व प्रधान पद की एक उम्मीदवार विमला देवी के निधन हो गया था जिसके चलते वहां का केवल ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। सीयर ब्लॉक के 15 न्याय पंचायतों के अंतर्गत कुल 94 ग्राम सभा हैं। जिनमें 93 ग्राम सभा का मतदान और मतगणना संपन्न हो चुका है।