आदर्श रेलवे स्टेशन बेल्थरारोड के यात्री व कर्मचारी दूषित पेय जल पीने को मजबूर

Youth India Times
By -
0

पानी टंकी का एक पखवाड़े से अधिक दिनों से उड़े शेड के चलते बंदर आदि पानी में कर रहे अठखेलियाँ 

Report- Ashok jaiswal
बलिया। आदर्श रेलवे स्टेशन बेल्थरारोड के यात्री कर्मचारी पिछले एक पखवाड़े से अधिक दिन से दूषित पेय जल पीने को मजबूर हैं। विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई न होने से यात्रियों में आक्रोश है।
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन स्थिति 81827 लीटर क्षमता का पानी टंकी की उपरी शेड पिछले दिनों आए आंधी - पानी के चलते उड़ गया। शेड के उड़ जाने से उक्त पानी टंकी में भरा पानी में बंदर के साथ ही अन्य पशु पक्षी अठखेलियाँ करना शुरू कर दिए हैं। चूकि उक्त पानी टंकी से ही पूरे स्टेशन परिसर व रेलवे कालोनियों में पीने का पानी सप्लाई होती है। अतः उक्त दूषित जल को यात्री के साथ ही रेलवे कर्मचारी भी पीने को मजबूर हैं। आश्चर्य यह की स्थानीय विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस बावत उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सोमवार तक भी उक्त पानी टंकी का शेड सही नहीं किया जा सका है। रेलवे अधिकारियों की इस उदासीनता से यात्रियों में आक्रोश की स्थिति है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)