आजमगढ़: पंचायत चुनाव में सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव का दबदबा

Youth India Times
By -
0

परिवार ने छः पदों पर जमाया कब्जा, बड़े भाई सातवीं बार प्रधान तो बहू तीसरी बार महाप्रधान बनी
भाभी, छोटा पुत्र और दो बहुएं चुनी गईं क्षेत्र पंचायत सदस्य
आजमगढ़। फूलपुर विकास खंड में हुए पंचायत चुनाव में सपा के बाहुबली नेता रमाकांत यादव का दबदबा रहा। उनके परिवार ने पंचायत चुनाव में छह पदों पर कब्जा जमाया। पूर्व सांसद के बड़े भाई सातवीं बार सरवां गांव के प्रधान बने तो बड़े भाई की बहू तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य (महाप्रधान) का चुनाव जीतने में कामयाब हुई। भाभी, छोटा पुत्र और दो बहुएं निर्विरोध बीडीसी चुनी गई। सरावां गांव से पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई लल्लन प्रसाद यादव के परिवार से चार लोग पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। इसमें सरावां से लल्लन प्रसाद यादव ने प्रधानी का चुनाव जीता। वह 35 वर्षों से लगातार गांव के प्रधान हैं। इस बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राम लवट यादव को 650 वोट से पराजित किया है। लल्लन यादव की पत्नी राम प्यारी देवी सिंगारपुर से तथा बड़ी पुत्रवधू अर्चना यादव सरावां से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) निर्वाचित हुई हैं। अर्चना ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं।
रमाकांत यादव के छोटे बेटे वरुण कांत यादव पवई ब्लाक के मुस्तफाबाद और उनकी बड़ी बहू निशा यादव पत्नी विधायक अरुणकांत यादव उफरी से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। लल्लन प्रसाद यादव की छोटी पुत्रवधू आशा यादव राजापुर जिला पंचायत क्षेत्र से तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उन्होंने लालजीत राजभर को 9653 वोट से हराया है। फूलपुर तहसील में पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार का लंबे समय से दबदबा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)