ललितपुर। मामा के यहां जाने के लिए घर से निकली युवती का अपहरण कर मध्य प्रदेश में सागर के एक गांव बंधक बनाकर तीन युवकों ने रेप किया। रेप के बाद उसे यूपी के ललितपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया है। बानपुर थाने के एक गांव की युवती मामा के यहां जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में सूर्यपुरा निवासी अरविंद और महरौनी कोतवाली के छपरट निवासी सोनू ने धमकाकर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। दोनों युवती को सागर के ग्राम गुरयाना ले गए। यहां उसको एक वेयर हाउस में बंधक बनाकर रखा। यहां अरविंद, सोनू के अलावा सागर के कल्लू उर्फ कल्यान डांगी चार दिन तक उससे रेप करते रहे। गुरुवार देर शाम तीनों ने उसे लाकर ललितपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सतरवांस के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने युवती को चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद उसकी तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय़ा। युवती से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार तीनों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाईं, अंततः पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।