आजमगढ़: ट्रेलर की चपेट में आने बाइक सवार युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- मंजू शर्मा
आजमगढ़/बिंद्राबाजार। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर बाजार पुलिस चौकी के बगल में सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार प्रदीप पाल 28 वर्ष पुत्र जद्दू पाल को जौनपुर की तरफ से जा रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर से प्रदीप पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गम्भीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश यादव निजी वाहन से पीएचसी मोहम्मदपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से शहर के एक निजी अस्पताल ले जाते समय प्रदीप पाल की मौत हो गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अपनी बहन के घर नीवी शाहगढ़ गया था, वहां से वह सोमवार की सुबह अपने घर वापस आ रहा था कि जैसे ही गम्भीरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुंचा सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और इसकी पांच बहनंे है। 24 अप्रैल 2021 को दोरजी दारा बिलरियागंज में प्रदीप की शादी नीतू पाल से हुई थी। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी नीतू पाल का रोते-रोते बुरा हाल है। प्रभारी थाना नवल किशोर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)