आजमगढ़: नपा ने कराया प्रमुख कार्यालयों और स्थानों का सैनिटाईजेशन
By -Youth India Times
Sunday, May 09, 2021
0
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद के ईओ शुभनाथ प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के मुख्य प्रशासनिक कार्यालयों, उप जिलाधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, कोविड-19 कंट्रोल रूम जीजीआईसी, विकास भवन एवं शवदाह स्थल राजघाट तथा नगर पालिका चौराहे से मुख्य चौक होते हुये पांडे बाजार तक के मार्गों का सैनिटाइजेशन जलकल विभाग नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की सैनिटाइजेशन टीम संख्या (1) द्वारा किया गया। उधर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत विकासखंड तरवा चौकी गंजोर, विकासखंड रानी की सराय ग्राम पंचायत असनी सहित जनपद के समस्त विकास खंडों के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत सैनिटाइजेशन कराया गया।