आजमगढ़ लाकडाउन: दुकानें बंद, सब्जी बिक्री स्थल पर भीड़ नदारद

Youth India Times
By -
0

जरूरी सामानों की खरीद करने वाले लोग ही सड़कों पर आ रहे थे नजर
आजमगढ़। मुख्य चौक क्षेत्र में फल, दूध, ब्रेड आदि की ही दुकाने खुली हुई थी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्थानीय स्तर पर संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। जिसे देखते हुए लोगों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। शुक्रवार की रात आठ बजे से तीन दिवसीय कोरोना कर्फ्यू की शुरूआत हो गई। शनिवार की सुबह दुकाने जहां बंद थी तो वहीं सब्जी बिक्री स्थलों पर भी भीड़ कम नजर आई। जरूरी सामानों की खरीद को ही लोग घरों से बाहर निकाले हुए थे। तेजी से बढ़ते संक्रमण पर लगाम की अब तक की गई सभी कवायद फेल ही नजर आ रही है। लोग लापरवाही भी बरत रहे है। जिसके चलते ही कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसरा हुआ है। शुक्रवार की रात आठ बजे से तीन दिवसी कोरोना कर्फ्यू की शुरूआत हुई। जिसके चलते शनिवार की सुबह बाजार की सभी दुकानें बंद रही। दवा, दूध, फल आदि की ही दुकानें खुली हुई थी।
वहीं बाजार में शनिवार की सुबह कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिला। लोग घरों से निकले हुए थे, जिन्हें कोई जरूरी काम था। शहर में दो स्थानों पर प्रशासन से सब्जी की दुकाने लगवाया हुआ है। इसमें अठवरिया मैदान व वेस्ली इंटर कालेज मैदान शामिल है। शनिवार की सुबह इन दोनों सब्जी बिक्री स्थलों पर भी भीड़ नहीं देखने को मिली। मुख्य चैक क्षेत्र में फल, दूध व ब्रेड की ही दुकानें खुली हुई थी। मुख्य चौक पर थोड़ी बहुत भीड़ नजर आ रही थी लेकिन सामान्य दिनों की अपेक्षा यह काफी कम थी। कुछ लोग अभी भी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए। यहीं लापरवाही ही घातक हो रही है। यदि सभी कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन ठीक ढंग से करने लगे तो संभव है कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लग जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)