आजमगढ़: सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

Youth India Times
By -
0

पंचायत चुनाव में जीत का जश्न मातम में बदला 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल पिता को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पुत्र का ईलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से मृतक के परिवार में प्रधानी चुनाव की जीत का जश्न मातम में बदल गया।
बरदह थाना क्षेत्र के भीरा ग्राम निवासी सुरेश सरोज हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। परिवार के लोग अभी जीत के जश्न में डूबे हुए थे। बुधवार की सुबह ग्रामप्रधान सुरेश के भाई ओमप्रकाश सरोज (47) पुत्र स्व. लक्षिराम सरोज अपने पुत्र राजू के साथ किसी कार्यवश बाइक से लालगंज की ओर गए थे। वापस लौटते समय बाइक सवार पिता-पुत्र सरावां गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही जीप की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए लालगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश सरोज को मृत घोषित कर दिया। घायल राजू का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से ग्रामप्रधान सुरेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री सभी अविवाहित बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)