कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। उप्र सरकार के मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला 35 दिन बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने इस संक्रमण से बाहर निकलने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सकों व शुभेच्छुओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
प्रदेश के संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला की कोरोना जांच रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट करते हुए इसकी जानकारी फेसबुक पेज पर साझा की थी। रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने कोरोना रिपोर्ट के निगेटिव आने की जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से आज 35 दिन बाद मै कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। उधर मंत्री के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)