आजमगढ़: मण्डलायुक्त, डीएम ने चक्रपानपुर पीजीआई का किया निरीक्षण
By -Youth India Times
Sunday, May 23, 2021
0
मंडलायुक्त ने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया आजमगढ़ 23 मई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर (पीजीआई) का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने हॉस्पिटल के अंदर साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित वार्डों में जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल के प्रशासन को दिए। इस अवसर पर चिकित्सकों ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि हॉस्पिटल में दवा, ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था है।