आजमगढ़: घर में संचालित बूचड़खाने का खुलासा, एक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

मौके से गौमांस व अन्य सामान बरामद 
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के मानपुर गांव में छापेमारी कर एक घर में चल रहे अवैध बूचड़खाने का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस, पशुवध में प्रयुक्त औजार व तराजू-बाट आदि बरामद किया है। फूलपुर कोतवाल रत्नेश सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने घर से प्रतिबंधित मांस की बिक्री कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने रविवार की शाम करीब 6 बजे मानपुर ग्राम निवासी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र स्व. मोहम्मद नईम के घर छापेमारी की। पुलिस के आने की आहट पाकर घर मैं मौजूद दो व्यक्ति मकान के पिछले रास्ते से भागने में सफल रहे जबकि एक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से 20 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, वध में प्रयुक्त चापड़ तथा तराजू- बाट आदि बरामद किया है। आरोपी मंगरु के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)