आजमगढ़: जीयनपुर क्षेत्र में भीषण हादसा, दो युवकों की मौत कई घायल

Youth India Times
By -
0

दुर्घटना में सेंट्रो कार से टकराई दो बाइक 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि बाइक व कार सवार कई लोग घायल हो गए।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर ग्राम निवासी 26 वर्षीय नरेश यादव पुत्र सदरी यादव अपने रिश्ते के भाई रोशन यादव (22) पुत्र राजेंद्र यादव के साथ मंगलवार को दिन में किसी कार्यवश बुलेट बाइक से जीयनपुर क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार गए थे। दोपहर करीब 3 बजे दोनों वापस घर लौट रहे थे, तभी दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने बुलेट में पीछे से टक्कर मार दी। बताते हैं कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इस दुर्घटना में बुलेट बाइक चालक नरेश यादव एवं पल्सर बाइक चालक मृत्युंजय वर्मा (29) पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक नरेश के साथ रहे रोशन तथा दूसरे मृतक मृत्युंजय वर्मा के पिता गुलाब चंद वर्मा के साथ ही कार में सवार दंपत्ति व एक बच्चा सभी घायल हो गए। मृतक मृत्युंजय वर्मा देवरिया शहर के पूरा रामपुर का निवासी बताया गया है। हादसे के वक्त वह पल्सर बाइक से अपने पिता के साथ किसी कार्यवश आजमगढ़ शहर की ओर जा रहा था। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार 55 वर्षीय राजेंद्र प्रताप सिंह अंबेडकर नगर जिले के निवासी बताए गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वही दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)