आजमगढ़: रिहाईशी मंडई में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
By -Youth India Times
Wednesday, May 26, 2021
0
रिपोर्ट - मंजू शर्मा आजमगढ़/बिंद्राबाजार। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में कलंदरपुर मंे केदार सरोज के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। मंडई में बंधी एक भैंस भी आग की चपेट में झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कलन्दरपुर गांव में मंगलवार की आधी रात केदार सरोज पुत्र बहादुर सरोज के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक रिहाईशी मंडई व दो कच्चे मकान समेत घर में रखा गेहूं, चावल, कपड़ा, रजाई, गद्दा घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मंडई में बधी 3 भैस में से 2 भैंस को ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया तथा तीसरी भैंस बुरी तरह झुलस गई।