-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कौड़िया बाजार स्थित नहर पुलिया के समीप अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 शीशी शराब बरामद की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पकड़ा गया अखिलेश कुमार पुत्र सीताराम चैरसिया स्थानीय कौड़िया बाजार का निवासी बताया गया है।