आजमगढ़: सात जन्मों का रिश्ता निभाते दुनिया से रुखसत हुए बुजुर्ग दंपती

Youth India Times
By -
0

पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं अफसरी

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कहते हैं कि रिश्ते स्वर्ग में तय होते हैं और धरती पर उसे निभाने की रस्म अदायगी होती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार की रात बिलरियागंज कस्बे में, जहां सात जन्मों का साथ निभाने का वादा पूरा करते बुजुर्ग दंपति इस फानी दुनिया से रुखसत हो गए। दोपहर बाद रस्मो रिवाज के साथ उनके नश्वर शरीर को गम के माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
बिलरियागंज कस्बे के अयूब नगर वार्ड निवासी 62 वर्षीय अबू सहमा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजन अपने स्तर से उनका इलाज करा रहे थे। रविवार की रात बीमार व बुजुर्ग अबू सहमा की सांसे थम गईं। उनकी मौत के बाद 56 वर्षीय पत्नी अफसरी बानो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुछ ही देर बाद उन्होंने भी अंतिम सांस ली। बुजुर्ग दंपत्ति के निधन की खबर पाकर सोमवार को दिन में शुभचिंतकों के साथ ही रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे। दोपहर बाद जनाजे की नमाज अदा करने के बाद दोनों शवों को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)