-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त प्रदीप सिंह कबूतरा की शनिवार को लखनऊ न्यायालय में पेशी थी। जिसके लिए लखनऊ पुलिस की टीम भी जिले में उसे लेने के लिए आई थी लेकिन ऐन वक्त पर नया आदेश आ जाने के चलते उसे पेशी पर नहीं भेजा गया और जेल प्रशासन ने शनिवार को वीसी के माध्यम से उसकी न्यायालय में पेशी करायी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अजीत सिंह हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद प्रदीप सिंह कबूतरा की पेशी लखनऊ न्यायालय में थी। जिसके लिए लखनऊ पुलिस शुक्रवार को जेल पर उसे लेने के लिए पहुंची थी। इस बीच यह आदेश आ गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी बंदी की सीधे न्यायालय में पेशी नहीं होगी। जिसके चलते प्रदीप कबूतरा को भी पेशी पर नहीं भेजा गया और वीसी के माध्यम शनिवार को उसकी पेशी लखनऊ न्यायालय में करवायी गई। उन्होंने बताया कि वीसी के माध्यम से पेशी में नेटवर्क की समस्या आती है लेकिन वर्तमान माहौल व शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में वीसी के माध्यम से किसी तरह बंदियों की न्यायालय में पेशी करायी जा रही है। प्रदीप कबूतरा के गैर जनपद स्थानांतरित किए जाने की अभी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। ऐसा कोई दिशा निर्देश आएगा तो उसके तहत कावायद की जाएगी।