-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बीते 6 मार्च को कस्बा स्थित सब्जीमंडी से चोरी गई बाइक को बरामद करते हुए वाहन चुराने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गूजरपार ग्राम निवासी महाजन पुत्र शोधन परिवार की आजीविका चलाने के लिए सब्जी का व्यवसाय करता है। बीते 6 मार्च को वह स्थानीय कस्बे के सब्जीमंडी स्थित अपनी दुकान पर बाइक से पहुंचा और वाहन को दुकान के नजदीक खड़ी कर दिया। इसी दौरान उसकी बाइक चोरी चली गई। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार की सुबह कस्बा स्थित पुलिस चैकीप्रभारी कमलनयन दुबे को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के एमपी इंटर कालेज के समीप एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने सुबह करीब 7 बजे अलीनगर चैराहे की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को मुखबीर के इशारे पर अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने सब्जीमंडी क्षेत्र से चुराई गई बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी अबूजर पुत्र मुस्तकीम कस्बे के सिकठी शाह मोहम्मदपुर क्षेत्र का निवासी बताया गया है।