कोविड मरीजों में निःशुल्क आक्सीजन सिलेण्डर किया वितरित आजमगढ़, 08 मई। मुबारकपुर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने पिछले साल लाकडाउन के दौरान जिले के जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के बाद पूर्व की भांति इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने की गरज से नेक पहल करते हुए अपने क्षेत्र मुबारकपुर की जनता के साथ-साथ पूरे जिले के कोविड मरीजों को मुफ्त आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है। अपने आवास पर आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इन सिलेण्डरों को आजमगढ़ से संबंध रखने वाले महाराष्ट्र (मुम्बई) में मुकीम अरशद सिद्दीकी से खरीद कर मुम्बई से मंगवाया है। जिसे जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सिलेण्डर के बदले कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है अलबत्ता जरूरतमंद मरीज का इलाज करने वाले डा0 का पर्चा तथा मरीज का आधार कार्ड की फोटो व उसका मोबाइल नं0 दर्ज कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैंरे राजनीति में जनता की सेवा करने की गरज से ही कदम रखा है। इस बात को मैं बार-बार कहता रहा हूं कि मैंने जिले की जनता की हमेशा सेवा की है और आइंदा भी करता रहूंगा। चाहे मैं किसी पद पर रहूं या न रहूं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डा0 उस्मान गनी, मुहम्मद अब्दुल्ला, वसीम बारी उर्फ मुनमुन एवं अनवार खां आजमी विशेष रूप से मौजूद रहे।