लगातार बारिश से जय प्रभा सेतु का किनारा धंसा, बिहार से उप्र हुआ दूर

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। जनपद के चांद दियर के पास उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाली जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंसने से दोनों प्रदेशों का संपर्क टूट गया है। वहीं पुल में दरार भी पड़ गई है।
यास तूफ़ान के चलते जनपद में बुधवार से हो रही लगातार हो रही बारिश से बलिया और छपरा को जोड़ने वाली जय प्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर की एप्रोच सड़क धंस गयी, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। यहां तक कि पुल के किनारे दरारें भी नजर आ रही हैं। जिससे लोगों में आशंका है कि यदि मौसम में बदलाव नहीं आया तो उक्त पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस पुल की मरम्मत एक साल पूर्व की गई थी। परन्तु अभी मरम्मत के 6 माह ही पूरे हुए थे कि उप्र व बिहार के दोनों मुहाने की किनारे की सड़क में दरार शुरू हो गया था। जिसके कारण पुल पर आवागमन करने वाले और भारी वाहनों को लेकर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही थी। छपरा-पटना मार्ग से इस पुल से प्रदेश में पहुंचने वाली यह सड़क हाजीपुर-गाजीपुर मार्ग के नाम से प्रसिद्ध है। इलाके के लोग इस सेतु के माध्यम से ही बलिया, गाजीपुर व बनारस आते-जाते रहते हैं। पुल के किनारे सड़क के धसने से अब लोगों को इन स्थानों पर जाने के लिए कोई और मार्ग का चयन करना मजबूरी बन गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)