विधायक के धरना के बाद जीत गया भाजपा प्रत्याशी
By -
Thursday, May 06, 20212 minute read
0
एटा। जिला पंचायत चुनाव की मतगणना में गडबड़ी शिकायत कर भाजपा के विधायक सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। आरोप है कि वार्ड संख्या 10 के मतों में हेराफेरी की गई है। डीएम के आदेश पर रीचेकिंग में 6 बूथ ऐसे निकले, जिनके मत शामिल नहीं किए गए थे। इनकी मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को जीता घोषित कर दिया गया।
Tags: