आज़मगढ़ : एक और नवनिर्वाचित प्रधान की कोरोना से हुई मौत
By -Youth India Times
Wednesday, May 19, 2021
0
मतगणना के बाद से अब तक 5 नवनिर्वाचित प्रधान की हो चुकी है मौत आज़मगढ़। पवई ब्लाक के कोहड़ा के नवनिर्वाचित प्रधान एवं समाजसेवी जुबेर शेख का निधन हो गया । निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। नवनिर्वाचित प्रधान जुबैर शेख के पुत्र आतिफ शेख ने बताया कि हमारे पिता एवं गांव के प्रधान की कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। नवनिर्वाचित कोहड़ा प्रधान जुबैर शेख एक सच्चे समाज सेवी थे । दो बार लगातार कोहड़ा के प्रधान रहे । उनके पांच पुत्र है । नवनिर्वाचित प्रधान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।