आजमगढ़: कोरोना महामारी के चलते डाककर्मी का निधन

Youth India Times
By -
0 minute read
0

उपडाकघर सठियांव कार्यालय पर शोकसभा कर दी गई श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। कोरोना महामारी की चपेट में आने से ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल सुतरही में कार्यरत डाककर्मी लल्लन राम का 2 मई को निधन हो गया। उनके निधन से शोकाकुल उप डाकघर सठियांव कार्यालय पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रद्धाजंलि दी गयी।
श्रद्धाजंलि सभा में मण्डल उपाध्यक्ष रामसिरीश राम, शिवचन्द यादव पोस्ट मास्टर, रामाशंकर यादव डाक सर्वेक्षक, अमरजीत चौहान शाखा पोस्ट मास्टर विशुनपुरा, हरेन्द्रनाथ, सिन्धु शाखा डाकपाल लोहरा, रंजीत कुमार शाखा पोस्ट मास्टर असोना, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 18, April 2025