पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव राम अवध यादव ने मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण
By -Youth India Times
Friday, May 21, 2021
0
आजमगढ़, 21 मई। विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राम अवध यादव ने ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया। लोगों को कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक किया। सठियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राम अवध यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गांव में पहुंच कर मास्क, साबुन व सेनेटाइजर का किया । वितरण के दौरान ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना जैसी महामारी में लोगों को सतर्क व सजग रहने की जरुरत है। लोग हमेशा मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राम अवध यादव, कविलाल राम प्रधान, मगदीश यादव, शैलेंद्र यादव, संजय कुमार, सम्पत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।