आजमगढ़: दबंग अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी के साथ की मारपीट

Youth India Times
By -
0

दिनदहाड़े हुई इस घटना से परिसर में मचा हड़कंप

आजमगढ़। सठियांव ब्लॉक में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए बूथ निर्माण में निर्धारित धनराशि से अधिक भुगतान न करने पर एक दंबग अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ मारपीट करते हुए न केवल शर्ट फाड़ दिया बल्कि बलात्कार में फंसाने की धमकी भी दिया। दिन दहाड़े हुईं इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना खंड विकास अधिकारी बाबू रामपाल तक पहुंचीं। समझौते के प्रयास में विफलता के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया। मौके पर पंहुचे अधिकारियों के बीच मानमनौवल चल रहा है। 
बता दें कि उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध बीते पांच मार्च को विकास भवन के कर्मचारियों से मारपीट के बाद निलंबित किया जा चुका है। सठियांव ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर सुभाष शर्मा तो ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर शांति शरण सिंह तैनात है। दोनों के बीच छत्तीस का आकड़ा है। पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को दोपहर बारह बजे पंचायत कार्यालय में शांति शरण सिंह पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने बूथों की व्यवस्था में खर्च किये गये पचास हजार रुपये के भुगतान की मांग की। पंचायत अधिकारी द्वारा जांच के बाद भुगतान करने की बात कहने पर दोनों के बीच तुम तड़ाक तक मामला पहुंच गया। इस बीच शांति शरण ने गिरेबान पर हाथ डालते हुए गिराने की कोशिश की। बीच बचाव में सुभाष शर्मा का शर्ट फट गया। कर्मचारियों ने किसी तरह शांति शरण सिंह की पकड़ से पंचायत अधिकारी को अलग किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने मुख्य विकास अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र बनाया, जिसमें उक्त बददिमाग ग्राम विकास अधिकारी के साथ काम करने में असमर्थता जाहिर की गई है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने कहा कि समझौते की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि पिछले पांच मार्च को कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी लालजी दुबे द्वारा उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)