आजमगढ़ : को-वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भटक रहे लोग, नहीं लग रहा टीका

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़/हरैया। जनपद की सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाजीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदराबाद आदि जगहों पर को-वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले लोग करीब 15 दिनों से दूसरी डोज के लिए भटक रहे हैं। बता दें कि को-वैक्सीन के पहला डोज लगने के बाद दूसरी डोज लगाने के लिए एक निर्धारित अवधि के बाद समय दिया गया था, समय पूरा होने के बाद जब लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए संपर्क किए तब उन्हें पता चला कि को-वैक्सीन की दूसरी डोज अभी स्वास्थ्य केंद्र पर आई ही नहीं है। को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए करीब 15 दिनों से एक स्वास्थ्य केंद्र से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काट रहे हैं। जब इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के चिकित्सा प्रभारी देवानंद यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोवि शिल्ड का टीका लग रहा है। को वैक्सीन नहीं है। यही हालत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पर भी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरव मौर्य ने बताया कि 2 दिन में को वैक्सीन मिल जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)